पालघर, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने विभिन्न मामलों में बरामद किया गया 1.09 करोड़ रुपये का चोरी का सामान उनके मालिकों को शुक्रवार को लौटा दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने बरामद सामान को यहां आयोजित एक समारोह में उसके मालिकों को सौंपा।
अधिकारी ने बताया कि समारोह के दौरान 80.11 लाख रुपये के गहने, 7.42 लाख रुपये नकद, 16.10 लाख रुपये के वाहन, मोबाइल फोन और 4.5 लाख रुपये के लैपटॉप सहित अन्य संपत्ति उसके मालिकों को लौटा दी गई।
उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों में दर्ज घर में तोड़फोड़, चोरी, धोखाधड़ी और जबरन चोरी के कुल 34 मामलों में शिकायतकर्ताओं से संबंधित सामान चोरी हो गया था।
इसके अलावा पुलिस ने 2.68 करोड़ रुपये मूल्य के अन्य अपराधों से संबंधित जब्त वाहनों और सामानों को भी वापस कर दिया।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.