scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशपालघर के सांसद ने बेमौसम बारिश के बाद मछुआरों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज मांगा

पालघर के सांसद ने बेमौसम बारिश के बाद मछुआरों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज मांगा

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), आठ मई (भाषा) स्थानीय सांसद हेमंत सावरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बारिश से संबंधित नुकसान के लिए मौजूदा नियमों के तहत मुआवजा अपर्याप्त है और महाराष्ट्र सरकार को पालघर जिले के मछुआरा समुदाय को विशेष पैकेज देना चाहिए।

उन्होंने कुछ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद एक विज्ञप्ति में कहा कि मंगलवार रात तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश से नावों, जालों और मछली पकड़ने के उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि कई घरों की छतें उड़ गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकारी नियमों के तहत क्षतिग्रस्त नौकाओं के लिए प्रदान की गई सहायता बिल्कुल अपर्याप्त है।’’

सावरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मत्स्य विभाग से संपर्क कर महाराष्ट्र तट पर चक्रवात ‘तौकते’ के समय घोषित विशेष वित्तीय पैकेज की तर्ज पर सहायता की मांग की है।

सांसद ने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी मकानों और फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है।

इस बेमौसम बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने और राहत वितरण में समन्वय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

मंगलवार रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 800 मकान तथा 50 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं।

वेदी गांव में, 65 वर्षीय मोरेश्वर लोहार की मौत आंधी के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से हो गई।

मंगलवार रात को पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ जिलों में बेमौसम बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments