scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशपालघर: रासायनिक इकाई में लगी आग, छह कर्मचारी घायल

पालघर: रासायनिक इकाई में लगी आग, छह कर्मचारी घायल

Text Size:

पालघर, 20 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक रासायनिक इकाई में आग लग जाने से छह कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इकाई के एक हिस्से में दोपहर 12 बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया, ‘छह श्रमिक आग में झुलस गए, जिनकी पहचान राज मौर्या (45), निशिकांत चौधरी (36), पवन देसले (32), संतोष हिंडलेकर (49), आदेश चौधरी (25) और चंदन शाह (32) के रूप में हुई है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी छह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही इकाई के कर्मचारियों ने आग बुझा ली थी।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments