बुलंदशहर (उप्र): बुलंदशहर में रहने वाली पाकिस्तान की एक महिला ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके भारतीय पति के साथ इसी देश में रहने की अनुमति दी जाए.
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं.
मंगलवार को यहां खुर्जा में पत्रकारों से बातचीत में पाकिस्तान में इस्लामाबाद की रहने वाली मरियम ने बताया कि उनकी शादी तीन साल पहले खुर्जा के आमिर से हुई थी. दो महीने पहले उन्हें वीज़ा मिला था और यहां आने के फौरन बाद उन्होंने लॉन्ग टर्म वीज़ा (दीर्घ कालिक वीज़ा) के लिए आवेदन किया था.
उन्होंने कहा कि वह शादी करके अपना मुल्क छोड़कर यहां आई हैं और अब यही उनका मुल्क है. मरियम ने कहा कि जहां उनके पति रहते हैं, वही उनका वतन है और वह यहां से वापस नहीं जाना चाहतीं.
उनकी भारत सरकार से अपील है कि उन्हें यही रहने दिया जाए.
मरियम ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले का उन्हें बेहद अफसोस है और घटना को अंजाम देने वालों को इसकी सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें वापस न भेजा जाए.
केंद्र सरकार के आदेश के बाद अल्पावधि वीज़ा पर बुलंदशहर में रह रहीं चार पाकिस्तानी महिलाओं को पहले ही वापस भेजा जा चुका है. मरियम जिले में बची एकमात्र पाकिस्तानी नागरिक हैं.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि मरियम के आवेदन पर दिशा निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: वाघा पर खड़े पाकिस्तानी आतंकवादियों को कोस रहे हैं, ‘वह जंग नहीं लड़ते, परिवारों को खत्म करते हैं’