scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशभाजपा विधायक का दावा, पाकिस्तान को नष्ट कर दिया गया होता लेकिन संरा ने लड़ाई रुकवा दी

भाजपा विधायक का दावा, पाकिस्तान को नष्ट कर दिया गया होता लेकिन संरा ने लड़ाई रुकवा दी

Text Size:

रीवा (मप्र), 17 मई (भाषा) मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने विवादास्पद दावा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमले संयुक्त राष्ट्र के ‘आदेश’ के कारण रोके गए।

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक द्वारा अपने भारतीय समकक्ष को फोन करने और दोनों देशों के बीच सहमति बनने के बाद रोक दिया गया था।

शुक्रवार को रीवा में भाजपा द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ में जिले के मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि पाकिस्तान को पहले के युद्धों में धूल चटा दी गई थी।

मध्यप्रदेश विधानसभा के पहली बार सदस्य बने सिंह ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में उसे (पड़ोसी देश को) नष्ट कर दिया होता, अगर हमें संयुक्त राष्ट्र से युद्ध विराम का आदेश नहीं मिला होता।’’

शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की यह टिप्पणी आलोचनाओं के घेरे में आ गई कि देश, इसकी सेना और सैनिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल क्रियान्वयन के कारण प्रधानमंत्री मोदी के नतमस्तक हैं।’’

इससे पहले मध्यप्रदेश के एक अन्य मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया को जानकारी दी थी।

भाषा सं दिमो सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments