scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने शांति को बढ़ावा देने के लिए दुनिया से एकजुट होने का आह्वान किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने शांति को बढ़ावा देने के लिए दुनिया से एकजुट होने का आह्वान किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को विश्व से शांति को बढ़ावा देने, सतत विकास को आगे बढ़ाने और सामूहिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

शहबाज ने यहां ‘इंटर पार्लियामेंटरी स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने हमेशा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति की वकालत की है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि शांति और सुरक्षा सतत राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास की नींव हैं।’

सरकारी रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, उन्होंने कहा कि शांति का वास्तविक मूल्य सबसे अधिक गहराई से तब समझ में आता है जब ‘हम उन संघर्षों का सामना करते हैं जो हमारे विश्व को परेशान कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस अशांति का सामना किया है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हम शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments