scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशपाकिस्तान ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 495 वीजा जारी किए

पाकिस्तान ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 495 वीजा जारी किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 495 वीजा जारी किए हैं।

धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं। प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल भारत आते हैं।

पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा, ‘‘महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर, पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 21 से 30 जून तक पाकिस्तान में होने वाली वार्षिक वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 495 वीजा जारी किए हैं।’’

उसने कहा कि उच्चायोग द्वारा तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा वीजा जारी करना दोनों देशों के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह से लागू करने की पाकिस्तानी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments