scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशपाकिस्तान ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को 3 हजार वीजा जारी किए, गुरु नानक जयंती की बधाई दी

पाकिस्तान ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को 3 हजार वीजा जारी किए, गुरु नानक जयंती की बधाई दी

श्रद्धालुओं को 17 से 26 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान आने के वास्ते वीजा जारी किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुरु नानक देव की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख श्रद्धालुओं को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं.

भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय को हार्दिक बधाई दी है. उच्चायोग पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आध्यात्मिक रूप से लाभकारी यात्रा की भी कामना की है.

श्रद्धालुओं को 17 से 26 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए पाकिस्तान आने के वास्ते वीजा जारी किए गए हैं.

पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग ने बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को करीब 3,000 वीजा जारी किए हैं. भारत में पाकिस्तान उच्चायोग भारत तथा दुनियाभर में सिख समुदाय को सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर हार्दिक बधाई देता है.’

share & View comments