scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशपाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान को दिया अस्थायी प्रांत का दर्जा, भारत बोला- खाली करो POK

पाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान को दिया अस्थायी प्रांत का दर्जा, भारत बोला- खाली करो POK

भारत ने कहा कब्जे को छिपाने के लिए पाकिस्तान जिस तरह की हरकतें POK में रह रहे लोगों के साथ पिछले सात दशकों से कर रहा है वह मानवाधिकारों का उल्लंघन है, वहां के लोगों को आजादी से वंचित रख रहा है और इसे छिपाया नहीं जा सकता है.

Text Size:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलगित-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत ( प्रोविजनल प्रोविंसियल स्टेटस) का दर्जा दिए जाने की घोषणा का भारत ने कड़ा विरोध किया है. भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत पर कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किसी भी तरह के बदलाव को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और फिर दोहराया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त ने कहा, ‘ मैं दोहराता हूं कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘ पाकिस्तान को इन क्षेत्रों का दर्जा बदलने के बजाए अवैध कब्जे को खाली करने के बारे में सोचना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपने बयान में यह भी कहा, ‘ मैं फिर से दोहराता हूं कि 1947 में जम्मू कश्मीर के भारतीय संघ में जम्मू और कश्मीर सहित लद्दाख और तथाकथिट गिलगित बाल्टिस्तान के क्षेत्र कानूनी, पूर्ण और अपरीवर्तनीय एक्सेशन के आधार पर भारत के ही अभिन्न अंग हैं. और यह पाकिस्तान सरकार का जबरन कब्जाई गई भूमि पर कोई अधिकार नहीं है.’


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री ने संसद में कबूली पुलवामा हमले की बात, बताया इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी


श्रीवास्तव ने आगे कहा,  ‘अवैध कब्जे को छिपाने के लिए पाकिस्तान जिस तरह की हरकतें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहे लोगों के साथ पिछले सात दशकों से कर रहा है वह मानवाधिकारों का उल्लंघन है और वहां रह रहे लोगों को आजादी से वंचित रखा जा रहा है और इसे छिपाया नहीं जा सकता है.’

श्रीवास्तव ने भारत का रुख साफ करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इन भारतीय क्षेत्रों का दर्जा बदलने के बजाए कब्जे वाली जगहों को तुरंत खाली कर देना चाहिए.

बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लहर चल रही है. न केवल विपक्षी पार्टियां एक जुट होकर इमरान के खिलाफ लामबंद है बल्कि बढ़ी महंगाई के कारण भी लोग सड़कों पर हैं.

इमरान खान ने रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने का ऐलान ऐसे समय किया है जब बाल्टिस्तान के लोग इमरान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान खान ने कहा, ‘मेरे यहां आने के पीछे की वजहों में से एक यह ऐलान करना है कि हमने गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत बनाने का निर्णय लिया है.’ बता दें कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के मैप से गिलगित-बाल्टिस्तान को हटा दिया है जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आनन फानन में यह ऐलान कर दिया है.

बता दें कि पिछले काफी समय से गिलगिट बाल्टिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: श्रीनगर में हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह मीर मुठभेड़ में ढेर, मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार


 

share & View comments