scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में की गोलीबारी, कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में की गोलीबारी, कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. मानकोट सेक्टर में गोलाबारी जारी थी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Text Size:

जम्मू: पाकिस्तान की सेना ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों पर मोर्टार के गोले दागे. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.

प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम खबर आने तक मानकोट सेक्टर में गोलाबारी जारी थी, हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अधिकारी ने बताया, ‘सुबह छह बजकर 45 मिनट पर, पाकिस्तान की सेना ने मानकोट सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का बिना किसी उकसावे के उल्लंघन किया. भारतीय सेना उसका माकूल जवाब दे रही है.’

कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के सिघनपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.

कश्मीर में आतंकवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल किया

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह आतंकवादियों ने अब्दुल हामिद नजर को गोली मारी. वह मध्य कश्मीर के बडगाम के मोहिंदपुरा इलाके का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि नजर भाजपा का कार्यकर्ता है.

अधिकारी ने बताया कि नजर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी स्थिति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

share & View comments