scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम आतंकवादी हमला: तीन पर्यटकों के शव गुजरात लाए गए

पहलगाम आतंकवादी हमला: तीन पर्यटकों के शव गुजरात लाए गए

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

अहमदाबाद, 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल गुजरात के तीन पर्यटकों के शव अहमदाबाद और सूरत लाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सूरत निवासी शैलेश कलथिया और भावनगर निवासी यतीश परमार एवं उनके बेटे स्मित भी शामिल थे।

यतीश परमार और स्मित के पार्थिव शरीरों को मुंबई से एक विमान में अहमदाबाद हवाई अड्डे लाया गया जबकि कलथिया का शव बुधवार रात एक अन्य विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यहां हवाई अड्डे पर दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित की।

बयान में बताया गया कि परमार और उनके बेटे के शवों को हवाई अड्डे से भावनगर ले जाया गया।

मुंबई से कलथिया का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद सूरत हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

हमले में जीवित बचीं कलथिया की पत्नी और उनके दो बच्चों को भी इसी विमान से सूरत लाया गया।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही भावनगर पहुंच गए हैं। वह बृहस्पतिवार को यतीश और स्मित के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि हर्ष संघवी बृहस्पतिवार सुबह सूरत में कलथिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

कलथिया के परिवार ने बताया कि उनके पिता हिम्मतभाई सूरत पहुंच गए हैं। वह अमरेली जिले में रहते हैं।

सूरत शहर के चिकुवाड़ी इलाके के रहने वाले कलथिया (44) का चार साल पहले मुंबई तबादला हुआ था। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम गए थे।

सूत्रों ने बताया कि भावनगर शहर के कालिया बीड़ इलाके के निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित भावनगर के उन 19 लोगों में शामिल थे जो श्रीनगर में धार्मिक उपदेशक मोरारी बापू के प्रवचन सुनने के लिए 16 अप्रैल को कश्मीर गए थे।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments