श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का बुधवार को फैसला किया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की एक बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने 28 अप्रैल को जम्मू में पूर्वाह्न 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए उपराज्यपाल को सलाह देने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
भाषा आशीष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.