scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की गुरुग्राम में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत

ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की गुरुग्राम में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत

रितेश अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि उनके पिता की 10 मार्च को मृत्यु हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम में ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रवाल की मृत्यु 20वें फ्लोर से गिरकर हुई है.

रितेश अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि उनके पिता की 10 मार्च को मृत्यु हो गई. उन्होंने लिखा, “भारी मन से मैं और मेरा परिवार ये सूचित करता है कि हमारा मार्ग प्रशस्त करने वाले और हमारी ताकत श्री रमेश अग्रवाल की 10 मार्च को मृत्यु हो गई. उन्होंने भरा-पूरा जीवन जीया है और मुझे समेत कई लोगों को प्रेरित किया है.”

30 वर्षीय अग्रवाल ने आगे लिखा, “उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए गहरा झटका है. मेरे पिता की गर्मजोशी ने हमें मुश्किल वक्त में सहारा दिया है. उनके शब्द हमारे दिलों में गहराई तक बसे हुए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस दुख की घड़ी में सभी मेरी निजता का सम्मान करेंगे.”

गुरुग्राम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दोपहर 1 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि रमेश अग्रवाल अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गए. उस समय रमेश अग्रवाल की पत्नी, उनका बेटा और बहू अपार्टमेंट में मौजूद थे. अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही परिवार ने मौत की शिकायत दर्ज कराई है.


यह भी पढ़ें: अमशीपोरा ‘मुठभेड़’: आजीवन कारावास के खिलाफ अपील में कैप्टन ने कहा- ‘मैंने आदेशों का पालन किया’


 

share & View comments