scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार की 'विदेश में अध्ययन' योजना के लिए 5,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया

कर्नाटक सरकार की ‘विदेश में अध्ययन’ योजना के लिए 5,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया

Text Size:

बेंगलुरु, 16 अगस्त (भाषा) कर्नाटक व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास निगम (केवीटीएसडीसी) के माध्यम से सरकार की महत्वाकांक्षी ‘विदेश में अध्ययन’ पहल के लिए 5,000 से अधिक छात्र पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। कौशल विकास विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए, विभाग ने घोषणा की कि छात्र 17 अगस्त को होटल ललित अशोक में एक दिवसीय ‘स्टडी अब्रॉड एक्सपो’ में भाग लेकर अभी भी नामांकन करा सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के छात्रों के लिए आकर्षक शैक्षणिक अवसर प्रदान करने वाले 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय पहले ही इस स्थल पर शिविर लगा चुके हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्तीय चिंताओं को कम करने के लिए कई सार्वजनिक एवं निजी बैंकों ने प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर शिक्षा ऋण की पेशकश करने वाले स्टॉल लगाए हैं।

कर्नाटक के कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका मंत्री शरणप्रकाश पाटिल ने कहा, ‘विदेश में पढ़ाई करना अब केवल अमीर लोगों के लिए ही विशेषाधिकार नहीं रह गया है। हमारी सरकार की पहल से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र भी अब बिना किसी वित्तीय बोझ के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत में अपनी तरह की पहली पहल है जो समाज के सभी वर्गों के लिए वैश्विक शिक्षा को सुलभ बना रही है।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments