scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअसम में 2021 में मादक पदार्थों और पशुओं की तस्करी के मामलों में 4,100 से अधिक लोग गिरफ्तार: राज्यपाल

असम में 2021 में मादक पदार्थों और पशुओं की तस्करी के मामलों में 4,100 से अधिक लोग गिरफ्तार: राज्यपाल

Text Size:

गुवाहाटी, 26 जनवरी (भाषा) असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बुधवार को कहा कि राज्य में 2021 में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 3,600 से अधिक लोगों और पशु तस्करी के आरोप में 520 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में बक्सा से तामूलपुर जिले के निर्माण की भी घोषणा की।

मुखी ने कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का 98.35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

राज्यपाल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि असम सरकार हर तरह के अपराधों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ”असम सरकार किसी भी तरह के अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है – चाहे वह मादक पदार्थों की तस्करी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, मानव तस्करी, पशु तस्करी या साइबर अपराध हो।”

मुखी ने कहा कि राज्य में 2021 में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 3,600 से अधिक लोगों और पशु तस्करी के आरोप में 520 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments