नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली में बुधवार को 12 से 14 आयु वर्ग के 3,800 से अधिक बच्चों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई।
इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2,300 से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया जबकि दक्षिण पूर्वी जिले में किसी भी बच्चे को टीका नहीं लगाया गया।
इस अभियान के तहत 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई के कोर्बेवैक्स टीके की खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जानी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई। दिल्ली में लगभग 3,800 बच्चों को टीका लगाया गया।’’
भाषा यश देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.