scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअसम के सरकारी शिक्षण संस्थानों में 28,100 से अधिक रिक्तियां : शिक्षा मंत्री

असम के सरकारी शिक्षण संस्थानों में 28,100 से अधिक रिक्तियां : शिक्षा मंत्री

Text Size:

गुवाहाटी, 17 मार्च (भाषा) असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्राथमिक स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक में शिक्षकों के 21,300 पदों सहित 28,100 से अधिक पद खाली हैं।

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक रफीकुल इस्लाम के एक सवाल के जवाब में पेगू ने कहा कि सरकार स्थिति से अवगत है और इन रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के सभी स्तरों पर 21,344 शिक्षण पदों सहित कुल 28,190 रिक्तियां दर्ज की गई हैं।

मंत्री ने कहा कि अपर और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 10,000 पद तथा उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 9,360 पद रिक्त हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्तमान में 730 शिक्षण और 938 गैर-शिक्षण पद खाली पड़े हैं।

शिक्षा मंत्री ने सदन को सूचित किया कि इसी तरह, असम के कॉलेजों में शिक्षकों के लिए 935 और अन्य कर्मचारियों के लिए 979 रिक्तियां हैं। पेगू ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में 319 शिक्षण और 967 गैर-शिक्षण पद वर्तमान में खाली हैं।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments