scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रही हैं 1,000 से अधिक नौकाएं: पुलिस

महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ में बिना पंजीकरण के चल रही हैं 1,000 से अधिक नौकाएं: पुलिस

Text Size:

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) पुलिस को पता चला है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय क्षेत्र में 1,000 से अधिक नौकाएं बिना उचित पंजीकरण के चल रही हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

यह बात पुलिस के एक तलाशी अभियान के दौरान सामने आई। यह अभियान हाल ही में रायगढ़ के कोरलाई किले के पास अरब सागर में तटरक्षक बल के रडार पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका देखे जाने के बाद शुरू किया गया था।

रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) आंचल दलाल ने कहा, ‘‘रायगढ़ पुलिस ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान पुलिस को पता चला कि जिले के तटीय क्षेत्र में बिना पंजीकरण के 1,000 से अधिक नौकाएं चल रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तटीय सुरक्षा और मछुआरों की सुरक्षा के लिए नौकाओं का पंजीकरण बहुत महत्वपूर्ण है। यदि मछली पकड़ते समय कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो पुलिस को उनकी नौका का पता लगाने और समुद्र में संकट के समय उचित सहायता प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए।’’

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने रविवार रात पुलिस को सूचित किया कि संदिग्ध पाकिस्तानी नौका, ‘मुकदर बोया 99’ (नौका नंबर एमएमएसआई-463800411) का पता कोरलाई किले के पास चला। संभावित खतरे ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया था क्योंकि पाकिस्तान से 10 आतंकवादी एक नाव में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाकर मुंबई के समुद्र तट पर पहुंचे थे और नवंबर 2008 में एक घातक आतंकवादी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments