scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशहमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए योजना बनाएगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

हमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए योजना बनाएगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आजादपुर मंडी का दौरा करने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्ली की मंडियों में सुविधाओं का अभाव है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंडियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। यहां मजदूर और व्यापारी काम करते है लेकिन न तो सफाई है और न ही सुरक्षा।’’

गुप्ता ने मंडियों के कामकाज में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके लिए आधुनिकीकरण योजना लाने का वादा किया।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना लाएगी। हम इन मंडियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की दिशा में काम करेंगे।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments