नई दिल्ली: गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा कि हालिया उपचुनावों के नतीजों के कारण पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘30 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजों का यह नतीजा है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है.’
The results of the 30 Assembly and 3 LS by-elections have produced a by-product
The centre has cut excise duties on petrol and diesel!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 4, 2021
उन्होंने कहा, ‘इससे हमारे इस आरोप की पुष्टि होती है कि ईंधन की कीमतें भारी टैक्स की वजह से बढ़ी हुई हैं. हमारा आरोप है कि ये भारी टैक्स केंद्र सरकार की लालच की वजह से हैं.’
It is a confirmation of our charge that fuel prices are high mainly because of high taxes
And our charge that high fuel taxes is because of the greed of the central government
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 4, 2021
गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी.
उधर, केंद्र सरकार के ईंधन की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के एक दिन बाद मिजोरम सरकार ने गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत सात रुपए प्रति लीटर घटा दी. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रगतिशील निर्णय’ लिया है और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मिजोरम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट सात रुपए प्रति लीटर घटाने का निर्णय लिया है और यह आज से लागू होगा.’
Glad to announce that #Mizoram Govt. will reduce VAT on Petrol & Diesel each by Rs. 7/- with immediate effect from today.
A progressive decision made by the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi ji, resulting in excise duty reduction conveyed to us by Smt. @nsitharaman
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) November 4, 2021
बता दें कि मिजोरम के अलावा असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर ने भी वैट कटौती की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से राजकोष पर पड़ेगा 45 हजार करोड़ रुपये का असर: रिपोर्ट