scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमदेशCOVID वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने के बाद, PM MODI बोले- 21 अक्टूबर का दिन इतिहास में दर्ज हो गया

COVID वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने के बाद, PM MODI बोले- 21 अक्टूबर का दिन इतिहास में दर्ज हो गया

मोदी ने कहा कि देश में टीका बनाने वाली सभी कंपनियों, टीकों के परिवहन में शामिल कर्मियों और टीका लगाने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों के प्रति भी आभार प्रकट किया.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या गुरूवार को 100 करोड़ के पार चली गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के एम्स के झज्जर परिसर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कहा, ’21 अक्टूबर 2021 का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया है. भारत ने कुछ ही देर पहले टीकों की 100 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार किया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले 100 वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश के पास अब टीकों की 100 करोड़ खुराक का एक मजबूत ‘सुरक्षात्मक कवच’ है. यह भारत की, भारत के हर नागरिक की उपलब्धि है.’

मोदी ने आगे कहा कि देश में टीका बनाने वाली सभी कंपनियों, टीकों के परिवहन में शामिल कर्मियों और टीका लगाने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों के प्रति भी आभार प्रकट किया.


यह भी पढ़े: भारत ने Covid Vaccination के 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, WHO ने दी बधाई


अन्य नेताओ ने भी दी बधाई…

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा #VaccineCentury  से ट्वीट किया, ‘कठिन संघर्ष के समय में अद्भुत सामर्थ्य का परिचय देते हुए भारत ने 10 माह से कम समय में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया है. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि होने के साथ ही विश्व पटल पर भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है’.

आगे कहा ‘भारत ने जिस रफ़्तार से 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है, ये दर्शाता है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है. इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूं व सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जनता को बधाई देता हूं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं.’

अमित शाह ने #VaccineCentury से ट्वीट किया, ‘अनेक चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं. जय हिन्द!’

कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.

किरेन रिजिजू, राजनाथ सिंह, डॉ. एस. जयशंकर समेत कई और अन्य नेताओ ने भी ट्वीट कर दी बधाई.


यह भी पढ़े: अब एक कोविड मार्कर जो संक्रमण होने से पहले ही, उसकी गंभीरता का पूर्वानुमान लगा सकता है


 

share & View comments