scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशMP के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी

MP के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी

एक अधिकारी ने बताया कि एक यलो अलर्ट जारी करके भोपाल और जबलपुर सहित 11 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. ये दोनों अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए हैं.

Text Size:

भोपाल: भारत मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी करके मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की चेतावनी दी.

पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है.

एक अधिकारी ने बताया कि एक यलो अलर्ट जारी करके भोपाल और जबलपुर सहित 11 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. ये दोनों अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि आरेंज अलर्ट के तहत 20 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, विदिशा और रायसेन जिले में अलग- अलग स्थानों पर गरज, आकशीय बिजली और ओले पड़ने की चेतावनी दी गई है.

उन्होंने कहा कि येलो अलर्ट के तहत 11 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, उमरिया, कटनी और जबलपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और आकाशीय बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक राज्य में खराब मौसम रहने की संभावना है. साहा ने कहा कि छतरपुर जिले के खजुराहो में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments