scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशभाजपा विधायक की असंसदीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया

भाजपा विधायक की असंसदीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया

Text Size:

पटना, 07 मार्च (भाषा) बिहार विधान सभा में सोमवार को भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र द्वारा समुदाय विशेष के खिलाफ किए गए असंसदीय शब्द के इस्तेमाल को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और आसन के पास आकर सरकार-विरोधी नारेबाजी की ।

बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी से संबंधित पंचायती राज विभाग की मांग पर सामान्य वाद-विवाद में भाग लेने के दौरान भागलुपर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र द्वारा समुदाय विशेष के खिलाफ किए गए असंसदीय शब्द के इस्तेमाल पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए सदन के वेल में आकर सरकार-विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी ।

बाद में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के समझाने पर विपक्षी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर लौट गए ।

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों की उक्त अंससदीय टिप्पणी को कार्यवाही का हिस्सा न बनाये जाने और संबंधित सदस्य से इसे लेकर माफी मांगे जाने की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ताधारी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आसन से आग्रह किया कि उक्त टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए और भविष्य में ऐसे शब्दों का प्रयोग न करने के लिए संबंधित सदस्य को हिदायत दी जाए।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी समुदाय विशेष के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए और ऐसी द्विअर्थी निर्रथक और असंसदीय एवं असंवैधानिक टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से निकाले जाने का आसन को अधिकार है।

उन्होंने सदन अध्यक्ष से ऐसी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से निकाल दिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार भी इस बात से सहमत है कि किसी भी सदस्य को किसी समुदाय विशेष के बारे में कोई अभद्र, अशोभनीय या असंसदीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे सदन में अनावश्यक उत्तेजना फैले ।

सदन अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सभी सदस्य चाहते हैं कि ऐसी कोई भी टिप्पणी सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बने तो उसे हम सदन की कार्यवाही के बाद अपने कक्ष में देख लेंगे तथा आगे से ध्यान रखें कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग कतई न करें, जिससे कि सदन के भीतर व्यवधान उत्पन्न हो।’’

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमआईएमआईएम के विधायक अख्तरूल इमान ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक द्वारा अल्पसंख्यकों को देशविरोधी कहा जाना संविधान के खिलाफ है और यह मुस्लिम-विरोधी ताकतों को उकसाने वाला बयान है तथा मुसलमानों के भीतर भय उत्पन्न करने की एक नापाक कोशिश है।

भाषा अनवर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments