scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशपुडुचेरी में विपक्षी दल द्रमुक ने सरकार पर किसानों की परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया

पुडुचेरी में विपक्षी दल द्रमुक ने सरकार पर किसानों की परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाया

Text Size:

पुडुचेरी, 21 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में विपक्षी दल द्रमुक ने केंद्र शासित प्रदेश में किसानों की परेशानियों की ”अनदेखी” करने के लिये एआईएनआरसी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा।

पुडुचेरी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. शिवा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि किसानों के लिये धान का भंडारण मुश्किल हो गया है और सरकार ने छह खरीद केंद्र खोलने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने दावा किया, ”बिचौलिये स्थिति का लाभ उठाकर शोषण करने तथा बहुत ही कम दाम पर धान खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।”

शिवा ने कहा कि एक जहां सरकार ने प्रति किलोग्राम धान की कीमत 20.51 रुपये तय की थी, वहीं बिचौलिए किसानों को 16 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब धान बेचने को मजबूर कर रहे हैं।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments