scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशझारखंड में वित्त वर्ष 2024-25 में 27,000 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गई : अधिकारी

झारखंड में वित्त वर्ष 2024-25 में 27,000 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गई : अधिकारी

Text Size:

रांची, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड में वित्त वर्ष 2024-25 में 27,015 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया और इस संबंध में 1,062 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 2024-25 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में छह गुना अधिक अफीम की फसल नष्ट की गई।

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में नार्को-समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की पांचवीं राज्य स्तरीय समिति की बैठक के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में 4,860 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया गया और 773 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments