scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेश‘ऑपरेशन सिंदूर’ नये भारत की सुरक्षा नीति की ताकत और परिपक्वता को दर्शाता:अरुणाचल भाजपा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नये भारत की सुरक्षा नीति की ताकत और परिपक्वता को दर्शाता:अरुणाचल भाजपा

Text Size:

ईटानगर, 12 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए सोमवार को कहा कि यह ‘नये भारत’ के सुरक्षा सिद्धांत की ताकत और परिपक्वता को दर्शाता है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कलिंग मोयोंग ने कहा कि यह अभियान एक ‘‘सक्रिय और समझौता न करने वाले नये भारत’’ के दर्शन की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि भारत अब एक ऐसा देश है, जो रणनीतिक संयम, शक्ति और एकता के साथ खतरों की जड़ का निपटारा करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह साहसिक और सोची-समझी कार्रवाई नये भारत के सुरक्षा सिद्धांत की मजबूती और परिपक्वता को दर्शाती है, जो महज जवाबी कार्रवाई से कहीं आगे की बात है।’’

मोयोंग ने सर्जिकल सटीकता के साथ महत्वपूर्ण लक्ष्यों को हासिल करने, नागरिक हताहतों से बचने और पाकिस्तान के साथ सीधे सैन्य संघर्ष से बचने के लिए सेना की सराहना की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘निर्णायक नेतृत्व’’ और सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित उनके द्वारा उठाए गए साहसिक कूटनीतिक कदमों की भी सराहना की।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments