पुडुचेरी, 24 मार्च (भाषा) पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,65,774 हो गई।
स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 303 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण का एकमात्र नया मामला पुडुचेरी क्षेत्र से सामने आया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत का आज कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या 1,962 है।
उनके अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर 0.33 फीसदी, मृत्युदर 1.18 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.81 फीसदी है। पुडुचेरी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,63,801 हो गई। अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 16,22,654 खुराकें लगायी गयी हैं जिनमें से 9,40,191 पहली खुराक , 6,68,879 दूसरी खुराक एवं 13,584 बूस्टर खुराक हैं।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.