scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशकेवल एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं कि आरक्षण आंदोलन फिर से क्यों शुरू हुआ: राज ठाकरे

केवल एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं कि आरक्षण आंदोलन फिर से क्यों शुरू हुआ: राज ठाकरे

Text Size:

ठाणे, 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पूछा जाना चाहिए कि मराठा आरक्षण का मुद्दा सुलझाये जाने के बावजूद ऐसा फिर से क्यों हुआ।

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे का दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

ठाकरे ने पत्रकारों द्वारा आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर कहा, “केवल एकनाथ शिंदे ही मराठा आंदोलन और आरक्षण के मुद्दे के बारे में सब कुछ बता सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि मनोज जरांगे क्यों वापस आए हैं, तो एकनाथ शिंदे से पूछें। पिछली बार, जब वे मुख्यमंत्री के रूप में नवी मुंबई गए थे तो उन्होंने इस मुद्दे को सुलझा लिया था। यह मुद्दा फिर से क्यों उठा है? इन सभी सवालों के जवाब केवल शिंदे ही दे सकते हैं।”

इस बीच, 32 वर्षीय एक आंदोलनकारी की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर जिले के टकलगांव निवासी विजयकुमार चंद्रकांत घोगरे की सरकारी जेजे अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घोगरे 40 लोगों के साथ दो टेम्पो में सवार होकर आजाद मैदान में आरक्षण आंदोलन में हिस्सा लेने मुंबई आए थे।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर में पायधोनी इलाके में घूमते समय घोगरे ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments