scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशअल-कायदा की धमकियों के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदार: शिवसेना

अल-कायदा की धमकियों के लिए सिर्फ भाजपा जिम्मेदार: शिवसेना

Text Size:

मुंबई, नौ जून (भाषा) शिवसेना ने नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आतंकवादी संगठन अल-कायदा की ओर से दी गई धमकियों के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि जब देश में सब कुछ ठीक चल रहा था तो भाजपा के प्रवक्ता माहौल खराब करने और एक धर्म को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे।

राउत ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘धमकियों और देश में आतंकवाद की संभावित वृद्धि के लिए भाजपा जिम्मेदार है। अगर देश में कुछ भी होता है, तो इसके लिए केवल भाजपा ही जिम्मेदार है। भाजपा देश का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।’’

उन्होंने कहा कि जब भाजपा प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की तो इस्लाम को मानने वाले आहत हुए। उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए अगर देश में कोई खतरा है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।’’

भाजपा ने कथित अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद के बाद रविवार को अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

भाषा

नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments