scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमुंबई में पूर्ण टीकाकरण के बाद ‘ओमीक्रोन’ के केवल पांच फीसदी मरीज ही अस्पताल में भर्ती हुए

मुंबई में पूर्ण टीकाकरण के बाद ‘ओमीक्रोन’ के केवल पांच फीसदी मरीज ही अस्पताल में भर्ती हुए

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पूर्ण टीकाकरण कराने के बाद, कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की चपेट में आए पांच प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई।

आंकड़ों के अनुसार, ‘ओमीक्रोन’ के ऐसे 17 प्रतिशत मरीज थे, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीकों की एक ही खुराक ली थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जीनोम अनुक्रमण के 10वें दौर की जांच में 376 लोगों के नमूनों में से 237 ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए। ये सभी नमूने मुंबई के लोगों के थे।

आंकड़ों के अनुसार, 237 में से 128 लोगों ने टीकों की दोनों खुराक ली थी, जिनमें से केवल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें से एक मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में था। वहीं, 103 मरीजों ने टीके की एक खुराक ली थी और उनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई। इनमें से दो को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और एक को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 5,005 मामले सामने आए हैं। इनमें से अभी तक 4,629 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments