scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशऑनलाइन गेमिंग गिरोह का भंडाफोड़: पांच सदस्य गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग गिरोह का भंडाफोड़: पांच सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

संभल (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) संभल जिले में पुलिस ने एक ऑनलाइन गेमिंग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक गेमिंग ऐप से होने वाली कथित अवैध कमाई को हवाला के जरिये दुबई में भेज रहा था।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि दीनदयाल नाम के एक व्यक्ति द्वारा 12 अगस्त को साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की गयी थी। उसने बताया था कि चंदौसी स्थित उनके पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा के खाते में एक करोड़ 70 लाख रुपये के अज्ञात लेन-देन हुए हैं।

उन्होंने बताया कि साइबर और निगरानी दलों द्वारा की गई जांच से पता चला कि गेमिंग ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए किया जा रहा था। कुमार के अनुसार, यह पता चला कि पीएनबी चंदौसी के एक ‘रिकवरी एजेंट’ ऋषि पाल ने दीनदयाल और उसकी पत्नी मीना के बैंक खाते खोले थे। दीनदयाल के खाते से एक करोड़ 70 लाख रुपये का लेन-देन हुआ जबकि उसकी पत्नी के खाते में एक करोड़ 69 लाख रुपये जमा किये गये।

कुमार ने बताया कि जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपियों ने दीनदयाल को उसके नाम से बैंक खाते खोलने के लिए पैसे दिए थे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा अवैध लेनदेन के लिए बैंक खातों का प्रबंधन किया जाता था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दीनदयाल ने खुलासा किया कि चंदौसी निवासी अमित वार्ष्णेय ने उसे हर खाता खोलने के लिए 10 हजार रुपये दिए जबकि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने उसे प्रत्येक खाते के लिए 20 हजार रुपये दिये।

कुमार ने कहा, ”माना जा रहा है कि गिरोह ने देश भर में 500 ‘फ्रेंचाइजी’ स्थापित की हैं। इनमें से हर फ्रेंचाइजी कथित तौर पर सालाना लगभग आठ करोड़ रुपये कमाती है। फिर यह रकम हवाला के जरिए दुबई भेजी जाती थी।”

पुलिस ने ऋषि पाल यादव, अमित वार्ष्णेय, इंगात कोहली, पुष्कर सार्की और पवन कुमार नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments