scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकोटा में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान झड़प में एक युवक की मौत, दो घायल

कोटा में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान झड़प में एक युवक की मौत, दो घायल

Text Size:

कोटा (राजस्थान),23 मार्च (भाषा) राजस्थान के बारां जिले में बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लोगों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर किये गए हमले में एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नाहरगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि जलवारा गांव में तीन दिवसीय उर्स के मौके पर आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में दो गुटों में बुधवार तड़के झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि चार-पांच युवकों ने बंटू उर्फ फरदीन (19),गोलू उर्फ नासिर (19) और महफूज (19) पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें ये युवक घायल हो गए। ये सभी लोग बारां शहर के रहने वाले हैं।

घायलों को बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बंटू को मृत घोषित कर दिया,वहीं गोलू को गंभीर अवस्था में कोटा रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि महफूज का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामू उर्फ अरवाज, कावा और चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अभी किसी को इस संबंध में गिरफ्तार नहीं किया गया है।

शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

भाषा

शोभना दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments