scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशकेरल के कोट्टयम में पर्यटक बस पलटने से एक महिला की मौत, 49 यात्री घायल

केरल के कोट्टयम में पर्यटक बस पलटने से एक महिला की मौत, 49 यात्री घायल

Text Size:

कोट्टयम (केरल), 27 अक्टूबर (भाषा) केरल में कोट्टयम के चीन्कल्लेल में एक पर्यटक बस के पलट जाने से एक महिला यात्री की मौत हो गयी और 49 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक महिला की पहचान कन्नूर जिले के इरिट्टी स्थित पेरावूर निवासी सिंधु के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, सभी यात्री कन्याकुमारी एवं तिरुवनंतपुरम घूमने के बाद इरिट्टी में अपने घर लौट रहे थे।

यह दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब बस के चालक ने चीन्कल्लेल चर्च के पास एमसी रोड पर एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गयी और एक पेड़ से टकरा गयी।

बस में सवार सभी 49 यात्रियों को मोनिपल्ली के एक निजी अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। सिंधु को मोनिपल्ली ले जाया गया, जहां उसने गंभीर रूप से घायल होने के कारण दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि करीब 18 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।

बाद में यातायात व्यवधान को दूर करने के लिए पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हटाया गया।

कुराविलंगडु पुलिस ने बस चालक विनोद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटनावश मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments