नई दिल्ली: पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के एक समूह की गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कुछ निहंगों (पारंपरिक हथियार धारण करने वाले सिख) के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे.
कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं.
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पहले एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया था कि बाबा बुद्ध दल के प्रमुख, बाबा बलवीर सिंह ने गुरुद्वारे के सामने वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जहां उनके 2 सहयोगी, निरवैर सिंह और जगजीत सिंह बैठे थे.
रीलीज़ में कहा गया है कि, “21 नवंबर, 2023 को बाबा बुड्ढा दल के दूसरे अलग हुए गुट के प्रमुख बाबा मान सिंह वालो ने 15-20 अन्य साथियों के साथ जबरन गुरुद्वारा में प्रवेश किया.”
गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद, बाबा मान सिंह के नेतृत्व वाले समूह ने निरवैर सिंह को रस्सी से बांध दिया, जबकि जगजीत सिंह पर हथियार से हमला किया गया और उनका गोला-बारूद, मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए गए, जिसके बाद समूह ने गुरुद्वारे और अन्य स्थानों पर कब्जा कर लिया.
सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबा मान सिंह के ग्रुप से जुड़े 10 लोगों को पकड़ लिया जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: 2024 तमिलनाडु में एक चौंकाने वाली स्थिति पैदा करेगा, तीन नए चेहरे सामने आने वाले हैं