लुधियाना, 24 अगस्त (भाषा) लुधियाना के सुंदर नगर इलाके में पुरानी रंजिश में दो लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार रात को उस समय घटी जब कार्तिक बग्गन (23) और मोहन (19) स्कूटर पर बस्ती चौक की ओर जा रहे थे। माना जा रहा कि दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश में यह घटना हुई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) दविंदर चौधरी ने बताया कि एक अन्य वाहन पर दोनों का पीछा कर रहे आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे बग्गन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.