फरीदाबाद (हरियाणा), 15 दिसंबर (भाषा) फरीदाबाद में अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गर्दन काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह वारदात गुरुवार देर रात तिलपत इलाके में हुई है और मृतक व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय रमन के रूप में हई।
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। उनके अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से इस घटना में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी बरामद कर ली है एवं मृतक के चचेरे भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार रमन अपनी चाय-समोसे और बच्चों के छोटा मोटा सामान बेचकर अपना गुजर-बसर करता था।
रमन के चचेर भाई विशन कुमार ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी किसी ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
विशन कुमार ने मांग की कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि इसके कारणों का पता चल सके और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
प्रवक्ता के अनुसार रमन का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.