scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा में पंचायत चुनाव बाद हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

ओडिशा में पंचायत चुनाव बाद हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 मार्च (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में पंचायत चुनाव बाद हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक हिंसा के संदर्भ में ओडिशा की तुलना पश्चिम बंगाल से करने को लेकर वाकयुद्ध में उलझे हैं।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को गंजाम के अस्का ब्लॉक में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा में जिस व्यक्ति ने जान गंवायी उसकी पहचान बुलू स्वैन के रूप में हुई है जबकि घयलों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ओडिशा चुनावी हिंसा में पश्चिम बंगाल के रास्ते पर चल रहा है।

पात्रा के आरोप का खंडन करते हुए बीजद के राज्यसभा सदस्य अमर पटनायक ने दावा किया कि हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पंचायत चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण थे। उन्होंने ओडिशा के पश्चिम बंगाल के रास्ते पर जाने के भाजपा के आरोप को राज्य के लेागों का अपमान करार दिया।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments