तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित कझाकुट्टम में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 के उपरिगामी हिस्से के नीचे खंभे से एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बलरामपुरम निवासी शिबिन (28) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि घायलों की मारायमोट्टम के रजनीश (27), पोंगुनमूडु की किरण (29), सीवीआर पुरम की अखिला (28) और कैमनम की श्रीलेक्ष्मी (23) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रात लगभग 11.45 बजे उस दौरान हुई थी जब वे सभी पेट्टा से कझाकूट्टम जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि तेज रफ़्तार से जा रही एसयूवी का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन एक खंभे से टकरा गया, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक शिबिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने अन्य लोगों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। बाद में एसयूवी को हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा भी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उक्त वाहन ‘रेसिंग’ में शामिल था या नहीं।
एक अधिकारी ने बताया कि वे यह भी आकलन करेंगे कि कोई व्यक्ति नशे में तो नहीं था।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.