scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशतेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

तेज रफ्तार ऑडी कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

नोएडा, 26 मई (भाषा) नोएडा निवासी एक व्यक्ति की रविवार सुबह कथित तौर पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति कुछ दूरी तक हवा में उछल गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सफेद रंग के वाहन और उसके चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।’

पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई और चालक कार तेज रफ्तार में और लापरवाही से चला रहा था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा, ‘गिझोड़ गांव के पास रहने वाले प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने आज सेक्टर 24 पुलिस थाने में संपर्क किया और अधिकारियों को सूचित किया कि उसके पिता जनक देव साह को एक कार ने टक्कर मार दी और हादसे में उनकी मौत हो गई।’

मिश्रा ने कहा, ‘मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई और पोस्टमार्टम समेत कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अन्य पुलिस टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं।’

एक सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित को एक सफेद ऑडी कार टक्कर मारते हुए नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही कार का पता लगा लेगी और मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

भाषा

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments