नागपुर, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार मध्यरात्रि के बाद विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिले के बाजारगांव स्थित ‘सोलर एक्सप्लोसिव्स’ की आरडीएक्स इकाई में देर रात करीब साढ़े 12 बजे विस्फोट हुआ।
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
भाषा
सुरभि वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.