नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को सड़क पार करते समय जेसीबी से कुचल कर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चालक को मौके से गिरफ्तार कर जेसीबी को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान बृज किशोर त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो एक घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘हमें सुबह सात बजे पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक दुर्घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। यह पाया गया कि एक व्यक्ति बृज किशोर त्रिवेदी (50) को सड़क पार करते समय एक जेसीबी ने टक्कर मार दी।”
अधिकारी ने बताया कि जेसीबी की चपेट में आने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया ‘हमने जेसीबी चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान संदीप (40) के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।’
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.