scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 30 मार्च (भाषा) विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गौतम बुद्ध नगर की आईटी सेल ने गिरफ्तार किया है।

आईटी सेल के निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लव कुमार ने दिसंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा विभिन्न मदों में उनसे करीब नौ लाख रुपए झटक लिये।

उन्होंने बताया कि इस मामले की पुलिस की आईटी सेल जांच कर रही थी और आज एक सूचना के आधार पर आकाश गिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड तथा आधार कार्ड आदि बरामद किये हैं।

कुमार के अनुसार पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस व्यक्ति ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments