scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशफेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

फेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 जनवरी (भाषा) फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती को ब्लैकमेल करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया ने बुधवार को बताया कि एक युवती ने थाना ईकोटेक-3 में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले गोंडा के रहने वाले कादिर खान उर्फ समीर से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

शिकायत के अनुसार, एक मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा।

उन्होंने बताया कि युवती ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments