scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशसड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों में एक ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा, 27 के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों में एक ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा, 27 के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

टीकमगढ़ (मप्र), 19 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों में से एक महिला पुलिसकर्मी को कथित तौर पर एक प्रदशनकारी ने थप्पड़ मारा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक पुलिस आरक्षक के साथ भी मारपीट की।

टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव रोड पर सोमवार को हुई इस घटना के बाद 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) राहुल कटरे ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही थी तब बड़ागांव थाने की प्रभारी महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें कथित रूप से स्पर्श करने पर एक युवक को थप्पड़ मारा।

एक वीडियो में दिख रहा है कि बाद में इस युवक ने बदले की भावना से इन महिला अधिकारी पीटा।

पुलिस ने 20 अज्ञात लोगों सहित 27 ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक महिला पर हमला करने, सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने तथा दंगा करने आदि के आरोप में मामला दर्ज किया है।

भाषा सं दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments