scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशपुडुचेरी में कोविड-19 का एक नया मामला

पुडुचेरी में कोविड-19 का एक नया मामला

Text Size:

पुडुचेरी, 23 मार्च (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,773 हो गयी। इस दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में ही कोरोना वायरस संक्रमण का एकमात्र नया मामला सामने आया। पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में दो मरीज संक्रमण से उबरे, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,63,801 हो गई है।

इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,962 पर ही स्थिर है।

श्रीरामुलु के मुताबिक, केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 10 है। प्रदेश में संक्रमण की दर 0.23 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है।

श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 16,19,376 खुराक दी जा चुकी हैं। प्रदेश में 6,67,939 लोग टीके की दोनों खुराक, जबकि 13,481 लोग टीके की बूस्टर खुराक ले चुके हैं।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments