रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था.
Chhattisgarh | A Naxal with reward of Rs 1 lakh on his head killed in a fire exchange with Dantewada District Reserve Guard, in forest area between Gaadam & Jungampal villages. One 8 mm pistol, a country-made gun, 2 kgs of IED with other items recovered: P Sundarraj, IG Bastar
— ANI (@ANI) April 11, 2021
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना सीमा क्षेत्र के तहत गादाम और जंगमपाल गांवों के बीच एक जंगल में अपराह्न करीब दो बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी.
उन्होंने कहा, ‘गोलीबारी रुकने के बाद, राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित, घटनास्थल से नक्सली वेट्टी हंगा का शव बरामद हुआ. मुठभेड़ स्थल से आठ एमएम की एक पिस्तौल, एक देशी बंदूक, दो किलोग्राम का आईईडी, बैग, दस्तावेज और दवाएं बरामद हुईं.’
पल्लव ने कहा कि हंगा प्रतिबंधित माओवादी संगठन का “मिलिशिया कमांडर’ था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था.