कन्नूर, 13 फरवरी (भाषा) केरल के कन्नूर जिले में रविवार दोपहर को हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, मृतक और घायल एक ही समूह के सदस्य थे और एक दिन पहले हुए किसी विवाद को लेकर दूसरे समूह पर बम से हमला करने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को थोट्टाडा में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे शादी समारोह के दौरान हमला किया गया।
पुलिस ने कहा कि जब बम फेंका गया, तो प्रतिद्वंद्वी समूह के बजाय हमला करने वाले समूह का सदस्य जिशनु इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि हेमंत और अरविंद घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की राजनीतिक शत्रुता से इंकार किया है।
पुलिस ने संवाददाताओं से कहा कि घायल व्यक्तियों से पूछताछ के बाद हमलावर समूह के अन्य सदस्यों की पहचान सहित अन्य विवरणों का खुलासा किया जाएगा।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.