आगरा, 10 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को आगरा-जगनेर मार्ग पर सरैंधी चौराहा के नजदीक एक कार और डंपर की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब हुये इस हादसे में मरने वाले की पहचान कार चालक नरेंद्र (32) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि इस घटना में नौ अन्य लोग घायल हो गये, जिनका उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, जिले के शमसाबाद क्षेत्र में एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया है । उसकी पहचान अनिल (25) के रूप में हुयी है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
