scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशकार के खड्ड में गिरने से एक की मौत, तीन घायल

कार के खड्ड में गिरने से एक की मौत, तीन घायल

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 12 मई (भाषा) जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रही कार के एक खड्ड में गिरने से एक युवक की मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना अखंडनगर-गोड़बड़ी सड़क मार्ग पर संसार पट्टी गांव के पास रविवार रात को हुई और हादसे में जख्मी हुए तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है।

थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजमगढ़ के कुशवा दीदारगंज गांव का संजय चौरसिया अपने तीन साथियों के साथ शादी में आया था और समारोह से लौटते समय असैथा बालचन पट्टी के पास निर्माणाधीन सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।

सिंह के मुताबिक, ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन 30 वर्षीय संजय की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में करण विश्वकर्मा (30), सुनील विश्वकर्मा (17) और अभिषेक विश्वकर्मा घायल हुए।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, करण और अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अखंडनगर में प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सुनील विश्वकर्मा की हालत ठीक है।

सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments