श्रीनगर, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के सहयोगी की पहचान उमर फारूक भट के रूप में हुई है जो अवंतीपोरा के रेंजीपोरा का निवासी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भट से एक हथगोला सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आतंकवादियों का गिरफ्तार सहयोगी आतंकवादियों को आश्रय, साजो-सामान, हथियारों की ढुलाई और उन्हें ठिकाना बदलने में सहयोग करता था। इसके अलावा वह प्रतिबंधित जेईएम के आतंकवादियों को पुलिस/सुरक्षा बलों की आवाजाही जैसी संवेदनशील सूचनाएं भी देता था।’’
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा नीरज नीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.